hindiprerna.com

दुनिया एक , ख़बरें अनेक

India Health

Ratan Tata को देर रात आइसीयू में किया गया भर्ती, स्वयं पोस्ट कर दिया हेल्थ अपडेट

Ratan Tata: बिजनेस की दुनिया में “Ratan Tata” का नाम बड़े शान से लिया जाता है। साल 1991 में उन्होंने टाटा ग्रुप की कमान अपने हाथों में ली और इसके बाद रत्न टाटा ने अपने बिजनेस को अनेक बुलंदियों तक पहुंचाया।

Ratan Tata हॉट admitted to ICU?

लेकिन हाल ही में Ratan Tata से जुड़ी एक दुखद खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार रत्न टाटा की सोमवार देर रात हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से Ratan Tata को कैंडी ब्रीच हॉस्पिटल में आइसीयू में भर्ती किया गया। रत्न टाटा की उम्र 86 वर्ष है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ratan Tata (@ratantata)

पोस्ट कर दिया हेल्थ अपडेट

लेकिन इसी बीच एक और चौंकने वाली बात जो सामने आई है वो ये की Ratan Tata ने इन सब खबरों को अफवाह करार दिया है। रत्न टाटा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमे उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट भी दिया है।

Also Read This – गर्लफ्रेंड हानिया आमिर के साथ दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचे बादशाह? फोटोज वायरल

रत्न टाटा पोस्ट में लिखते हैं की “मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों के बारे में जानता हूं. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण मेडिकल चेक अप करवा रहा हूं. चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं अच्छे मूड में हूं और अनुरोध करता हूं कि जनता गलत सूचना फैलाने से बचे।”
हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *